देहरादून से जानें वाली इन सभी ट्रेनों में अब आसानी से मिलेगा कंफर्म बर्थ, रेलवे बढ़ाने जा रहा है कोच

Central government की इन दिनों वाराणसी के बाद Dehradun पर विशेष नजर है। Dehradun में बेहतर सुविधा करने के लिए कई योजनाओं को पर काम…

All-these-trains-from-Dehradun-will-now-get-confirmed-berths-easily-

Central government की इन दिनों वाराणसी के बाद Dehradun पर विशेष नजर है। Dehradun में बेहतर सुविधा करने के लिए कई योजनाओं को पर काम किया जा रहा है। वर्तमान में Dehradun से चलने वाली train में अधिकतम 15 कोच होते है। कोच कम होने से कम यात्री सफर कर पाते हैं। इसके कारण train में बर्थ पाने के लिए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। Dehradun से चलने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब आसानी से confirm बर्थ मिल जाएगी। Waiting का झंझट नहीं रहेगा। मंडल रेल प्रशासन ने train में स्थायी रूप से कोच बढ़ाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। नैनी शताब्दी express train में 4 कोच बढ़ाया जाना प्रस्तावित है।

रेल प्रशासन ने पिछले साल Dehradun station के plateform, यार्ड, बीच station का लूप लाइन का विस्तार किया है। जिससे Haridwar से Dehrdun तक 18 कोच की train को चलाया जा सकता है। 1 साल बीत जाने के बाद भी Dehradun से चलने वाली train में कोच नहीं बढ़ाए गए है। कोच बढ़ाने के लिए कुछ train को Dehradun के बजाय योगनगरी Rishikesh से चलाना शुरू कर दिया है। रेल मंत्रालय ने Dehradun station से चलने वाली train में कोच बढ़ाने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। जिससे यहां से चलने वाली सभी train को 18 कोच करने का order हुआ है। इसके बाद मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन ने 9 train में कोच बढाने का प्रस्ताव तैयार किया है।

जिसमें Dehradun -काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी जनशताब्दी में 12 से बढ़ाकर 16 कोच, नई Delh i- Dehradun जनशताब्दी में 15 से बढ़ाकर 17 कोच, देहरादून-कोटा के बीच चलने वाली नंदा देवी express 15 से बढ़ाकर 18 कोच, देहरादून-इंदौर उज्जैनी express में 15 से बढ़ाकर 18 कोच, देहरादून-हावड़ा के बीच चलने वाली उपासना express व कुंभ express में 15 कोच से बढ़ाकर 18 कोच, देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस में 15 से बढ़ाकर 17 कोच व देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्ति गंगा express में 15 कोच से बढ़ाकर 17 कोच किया जाना है। Board से स्वीकृति व कोच मिलते ही इन train में कोच की संख्या बढ़ जाएगी। सहायक वाणिज्य प्रबंधक पीएस बघेल ने बताया कि Dehradun से चलने वाली कई train में कोच बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलते ही कोच की संख्या बढ़ जाएगी।