Uttrakhand के आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री ने किया 2 लाख बीमा का ऐलान

Uttrakhand के CM Pushkar Singh Dhami ने सोमवार को सनातन धर्म inter college rase course में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम…

Uttrakhand के CM Pushkar Singh Dhami ने सोमवार को सनातन धर्म inter college rase course में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए खुशखबरी देते हुए मुख्यमंत्री ने 2 लाख रूपये कीवार्षिक दुर्घटना बीमा पॉलिसी किये जाने की घोषणा की।


इस दौरान Anganwadi workers ने CM का स्वागत करते हुए मानदेय वृद्धि करने पर आभार व्यक्त किया। सीएम Pushkar Singh Dhami ने इस अवसर पर announcment की कि सभी आंगनबाड़ी कर्मियों को (insurance of 2 lakhs ) 2 लाख रूपये की
दुर्घटना बीमा policy उपलब्ध करवाई जायेगी। आंगनवाड़ी कर्मियों का मासिक मानदेय digital तरीक़े से सीधे उनके खाते मे दिया जायेगा। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के 25 प्रतिशत पद आंगनवाड़ी सहायिकाओं, जिन्होंने 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण की हो और आवश्यक शैक्षिक योग्यता पूरी करती हो, के द्वारा भरे जाने की भी घोषणा की। कहा कि प्रदेश में जिन लोगों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं होता है, उन्हें decmber 2021 से मार्च 2022 तक प्रत्येक माह कुल 20 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से sanitary napkin के लिए जो एक रुपये का भुगतान करना पड़ता था वो अब नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।