अच्छी खबर: omicron के बढ़ते खतरों के बीच आई राहत भरी खबर , WHO ने कहीं ये बातें

Corona के नए variant Omicron को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल है। तमाम देश नए प्रतिबंध लगा रहे हैं। International उड़ानों को लेकर लगभग…

uttarakhand-government-instructions-omicron

Corona के नए variant Omicron को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल है। तमाम देश नए प्रतिबंध लगा रहे हैं। International उड़ानों को लेकर लगभग सभी देशों ने नए सिरे से guidelines जारी की हैं लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब जो बात कही है वो हालातों से अलग है।

WHO की बात राहत देने वाली लगती है।

खतरनाक या ‘super mild’?

सबसे पहले South Africa में पाए गए corona के नए को लेकर अभी scientist किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं लेकिन दुनिया के तमाम देश delta से भी ज्यादा खतरनाक होने की आशंका के चलते दहशत में हैं। जबकि omicron की सबसे पहले पहचान करने वाली doctor के अलावा अन्य जानकारों ने इसे ‘super mild’ म्यूटेशन बताया है।omicron की सबसे पहले पहचान करने वाली doctor ने भी कहा था कि जिन चार मरीजों में सबसे पहले यह variant मिला उनमें मामूली लक्षण थे और बहुत जल्दी ही सही भी हो गए थे। उनमें से किसी की भी मौत नहीं हुई थी।

डेल्टा की तुलना में कैसा?

वहीं अब WHO ने कहा है कि omicron से अब तक मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसी वजह से coronavirus विशेषज्ञ आश्वस्त हैं कि नया omicron variant ‘super mild’ है। यही वजह है कि WHO कई देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाने और बड़े पैमाने पर डर और अफवाह को खत्म करने की request कर रहा है। WHO का कहना है कि डर के बजाय सावधानीपूर्वक आशावादी रहें क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की सभी reports से पता चलता है कि नया omicron variant पिछले delta संस्करण की तुलना में ज्यादा घातक नहीं है।


ज्यादा संक्रामक है?

संयुक्त राज्य अमेरिका में National institute of health के निदेशक डॉ फ्रांसिस कॉलिन्स ने कहा कि अभी तक कोई deta ऐसा नहीं है जो बताता हो कि नया variant पिछले कोविड -19 वैरिएंट की तुलना में ज्यादा खतरनाक है लेकिन मुझे लगता है कि यह ज्यादा संक्रामक है। वहीं variant में 30 से अधिक म्यूटेशन हैं – delta variant से लगभग दोगुने हैं जो इसे ज्यादा संक्रामक बनाते हैं। Experts इसके बारे में और study की जरूरत बताते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि स्पष्ट तस्वीर सामने आने में अभी कई सप्ताह लग सकते हैं।