विभिन्न मागो को लेकर एडी से मिले एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मी

नैनीताल, 05 दिसंबर 2021-अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर लंबे समय से प्रयासरत एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के कर्मचारियों ने एडी कुमांऊ मंडल…

Educational-ministerial-personnel-met-Eddie-on-various-issues-

नैनीताल, 05 दिसंबर 2021-अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर लंबे समय से प्रयासरत एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के कर्मचारियों ने एडी कुमांऊ मंडल अजय नौडियाल से मुलाकात की।

वार्ता के दौरान पदोन्नति संशोधन शिथिलीकरण स्थाईकरण अधिसंख्य समायोजन जनपदों की समस्या,व्यक्तिगत प्रकरणों का निराकरण गोपनीय आख्या, आनलाइन गोपनीय आख्या अंकना, दूसरे विभागों में सम्बद्ध कार्मिकों की गोपनीय आख्या अंकना आदि प्रकरणों पर वार्ता की गई ।


संगठन के मंडलीय सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि एडी कुमाऊं मण्डल द्वारा सभी मामलों में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि स्थाईकरण के 70 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुये है स्थाईकरण की सूची इस माह के अंत या जनवरी प्रथम सप्ताह में जारी कर दी जाएगी।


इस दौरान संगठन के सदस्यों ने कुमाऊं मण्डल में कार्यभार ग्रहण करने पर अजय नौडियाल का स्वागत अभिनन्दन भी किया ।
इस अवसर पर मंडलीय अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती उपाध्यक्ष बलवीर सिंह भाकुनी सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक नैनीताल अल्मोड़ा अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा जिला उपाध्यक्ष मुकेश जोशी सचिव पंकज जोशी अध्यक्ष हरिशंकर सिंह नेगी सचिव तरूण तिवारी चंपावत अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी पूर्व प्रांतीय पदाधिकारी भूपेन्द्र देव हरीश राम पुष्पा पाटनी सुभाष जोशी जगमोहन रौतेला उपस्थित थे ।


वार्ता के दौरान संगठन ने वार्ता के लिए केवल मंडलीय पदाधिकारियों को बुलाने का विरोध व्यक्त किया जिस पर एडी की ओर से भविष्य में ऐसा पत्र निर्गत नहीं करने की बात कही ।