पेंशनर्स के लिये जरूरी सूचना – अब 31 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं Life Certificate

नई दिल्ली,5 नवंबर 2021 अगर आप सरकारी पेंशन ले रहे है और किसी कारण से जीवन प्रमाण पत्र जमा नही कर सके है तो यह…

22

नई दिल्ली,5 नवंबर 2021

अगर आप सरकारी पेंशन ले रहे है और किसी कारण से जीवन प्रमाण पत्र जमा नही कर सके है तो यह खबर आपके लिये बड़ी काम की हो सकती हैं केंद्र सरकार ने Govt Pensioners के लिये Life Certificate जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली में massage center के संबंध में की यह टिप्पणी, जानिए क्या कहा

केंद्र सरकार ने Life Certificate को जमा करने की तारीख को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो मोड में 31 दिसंबर तक के लिए विस्तारि​त ​कर दिया है। Department Of Pension And Pensioners Welfare) से इसकी जानकारी पता चली हैं।

वर्ष में एक बार नवंबर 1 से नवंबर 30 तक पेंशनभोगियों को Life Certificate जमा करवाना होता है। Life Certificate जमा करने या ना करने से यह पता चलता है कि पेंशनर्स जीवित हैं या नही।