Job Alert – अल्मोड़ा में जॉब ढूंढ रहे है तो यह सरकारी कंपनी दे रही है मौका, 5 हजार रूपये मानदेय और भी बहुत कुछ

अगर आप अल्मोड़ा में जॉब ढूंढ रहे है तो यह खबर आपके काम की है। सावर्जनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम,अल्मोड़ा के ग्रामीण…

This government institute in Almora is recruiting

अगर आप अल्मोड़ा में जॉब ढूंढ रहे है तो यह खबर आपके काम की है। सावर्जनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम,अल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवक,युवतियों को रोज़गार का मज़बूत अवसर प्रदान कर रहा है।

भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ जुड़कर रूरल कैरियर एजेंट के तौर पर अपना कैरियर स्टार्ट कर सकते है। इसके लिये आवश्यक आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है। अनुसूचित आज और जनजाति को नियमानुसार आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी। इस पद के लिये एप्लाई करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2021 रखी गयी हैं। कुल 25 पदो पर यह भर्ती की जानी हैं। 24 दिसंबर से पहले आपको अपना पंजीकरण करवाना होगा।


Job Alert
भारतीय जीवन बीमा निगम इतना दे रही है मासिक मानदेय


अगर आप रूरल कैरियर एंजेट के तौर सलेक्ट होते है तो आपको एलआईसी 5 हजार रूपया महीना मासिक वृति देगी, साथ ही कार्य के आधार पर कमीशन और बोनस मिलेगा।

Earthquake In Uttarakhand : इस जिले में महसूस हुए तीव्र झटके


यदि आपका बिजनेस ग्रो करता है तो आप वाहन अग्रिम, त्यौहार,विवाह, नामकरण आदि शुभ अवसरों के लिये ​अग्रिम राशि भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आवास ऋण,Gratuity,LTC,विभागीय समूह बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जायेगी। कंपनी निजी कार्यालय हेतु कार्यालय भत्ता एवं और बहुत से अन्य लाभ देती हैं। इसके साथ ही अगर LIC की क्लास 2 ऑफिसर की नौकरी के लिये 50% का रिज़र्वेशन और अधिकतम आयु में 10 वर्षो की छूट का लाभ भी प्राप्त् कर सकते हैं।
अगर आप भी एलआईसी के साथ जुड़कर अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आप संजीव कुमार,विकास अधिकारी,भारतीय जीवन बीमा निगम अल्मोड़ा से उनके मोबाइल नंबर 9412044017 पर संपर्क कर सकते हैं।

उपरोक्त पद के लिये 24 दिसम्बर 2021 तक आपको LIC में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिये अपना आधारकार्ड, पैनकार्ड, कक्षा 10 का प्रमाणपत्र और नवीनतम फ़ोटो इस मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। और इस नंबर पर फोन कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।