बड़ी खबर : यहां स्थानीय नेता की चाकू से गोंदकर कर दी हत्या

भारत के दक्षिणी राज्य केरल से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां सीपीआईएम के एक नेता की गुरुवार शाम हत्या कर दी गई, अब इस…

भारत के दक्षिणी राज्य केरल से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां सीपीआईएम के एक नेता की गुरुवार शाम हत्या कर दी गई, अब इस हत्या को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।

RSS पर लगाये आरोप

केरल के पाथानामथीटा जिले के थिरुवल्ला में सीपीआईएम के क्षेत्रीय नेता की निर्मम हत्या कर दी गई। नेता की पहचान पीबी संदीप कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संदीप कुमार को गुरुवार शाम 8:00 बजे बाइक में आए करीब 5 लोगों ने चाकुओं से गोदकर मार डाला। संदीप कुमार की मौत के बाद सीपीआईएम के कार्यकारी सचिव ए विजयराघवन ने इस हमले के पीछे RSS का हाथ होने का आरोप लगाया है।

बीजेपी ने बताया इसे आपसी रंजिश

जहां सीपीआईएम इसके पीछे RSS का हाथ बता रही है, तो वहीं बीजेपी ने इस पर सफाई दी है। उनका कहना है कि यह हत्या और यह हमला आपसी रंजिश के चलते हुआ है और इससे उनका कोई लेना देना नहीं है। आपको बता दें कि संदीप कुमार पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और वह खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया गया है। बीजेपी नेताओ के अनुसार इनको पार्टी पिछले साल ही बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।