शर्मनाक : वैक्सीन लगाने गयी टीम पर ईंटों से हमला, 1 गिरफ्तार

कोरोना के खतरे से बचने का इस वक्त अगर कोई उपाय है तो वह वैक्सीनेशन ही है। जब तक वैक्सीन नहीं लगेगी तब तक आप…

कोरोना के खतरे से बचने का इस वक्त अगर कोई उपाय है तो वह वैक्सीनेशन ही है। जब तक वैक्सीन नहीं लगेगी तब तक आप पर कोरोनावायरस का खतरा मंडराता रहेगा। सरकार भी इस बात को भलीभांति समझती है,इसलिए जल्द से जल्द लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाना चाहती है। सरकार के द्वारा अब घर घर जाकर भी वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इसमें भी खुश नहीं है और अपनी नाराजगी के चलते ऐसे काम करते हैं जो बेहद ही शर्मनाक है।

वैक्सीन लगाने गयी टीम पर हमला

मध्यप्रदेश के सीहोर से बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आई है, यहां लोगों को वैक्सीन लगाने पहुंची टीम पर ईंटों से हमला कर दिया। टीम के अनुसार वह सभी सीहोर जिले के निमना गांव पहुंचे थे। निमना गांव में उनके द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा था और लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा था। तभी गांव में रहने वाले मालदार और मुश्ताक नाम के दो व्यक्ति गाली गलौज में उतर गए और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। उनमें से एक आरोपी ने ईंट उठाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने की भी कोशिश की।

एक आरोपी किया गया गिरफ्तार

इन दोनों लोगों को ग्रामीणों ने रोका। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ईट उठाकर हमला करने की कोशिश कर रहे शख्स और दूसरे गाली गलौज करने वाले शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 332, 353 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया हैं।