शानदार सोच को सलाम :-यहां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में महिलाओं में भी दिखा उत्साह, गणतंत्र दिवस पर लिया लिया जिंदगी बनाने का संकल्प

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में सांस्कृतिक नगरी की महिलाओं में भी जबरदस्त जोश दिखाई दिया |…

IMG 20190126 WA0042

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में सांस्कृतिक नगरी की महिलाओं में भी जबरदस्त जोश दिखाई दिया | रक्तदाताओं ने अपने खून से एक जिंदगी बचाने का संकल्प लिया |
जिला अस्पताल में अल्मोड़ा अरबन बैंक से प्रकाश चंद्र जोशी, दीपांकर तिवारी, हरीश बिष्ट, पुनीत अग्रवाल, राजवीर सिंह, योगेश भट्ट, मंजुल मित्तल, परितोष जोशी, मनोज गोस्वामी, भैरव गोस्वामी, देवेश गोस्वामी, मनोज सनवाल, प्रमोद कुमार जोशी, आनंद मेहता, रोहित जीना, दीपा गोस्वामी, डा. युक्ति पंत, रुचिका पंत, कल्पना पंत आदि ने रक्तदान किया |
इस मौके पर रेडक्रास समिति की ओर से पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, समिति के अध्यक्ष किशन गुरुरानी,प्रदेश प्रतिनिधि बीएस मनकोटी, डा. जेसी दुर्गापाल, गिरीश धवन, मनोज सनवाल, सीएमएस डा. प्रकाश वर्मा, डा. आरएस शाही, महेन्द्र सिंह बिष्ट, मनोज धानक, मनोज कुमार, प्रकाश कपकोटी, हेमलता भट्ट आदि मौजूद थे |