बेरीनाग में वाहन खाई में गिरा, 2 घायल

जीवन सिंह धानिकबेरीनाग के ​उडियारी बैंड से थल जा रहे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने से दो युवक घायल हो गये। घायलो को सामुदायिक…

जीवन सिंह धानिक
बेरीनाग के ​उडियारी बैंड से थल जा रहे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने से दो युवक घायल हो गये। घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग भर्ती कराया गया, जहां से उन्हे हायर सेंटर ​रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात्रि को उडियारी बैंड से थल जा रही स्विप्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में नितेश जंगपांगी पुत्र कल्याण सिह जंगपांगी उम्र 28 वर्ष और रित्विक वर्मा पुत्र नवीन वर्मा उम्र 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये।

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद बेरीनाग थानाध्यक्ष प्रताप सिह नेगी,कास्टेबल सुरेन्द्र दानू,मोहन रंस्वाल मौके पर पहुंचे और दोनो युवको का रैस्क्यू कर उन्हे खाई से बाहर निकाला। ​​इसके बाद पुलिस टीम दोनो घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग ले गयी और उन्हे अस्पताल भर्ती कराया। बेरीनाग सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में डॉक्टरों ने दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।