पंजाब में किसानों ने Actress Kangna Ranaut की कार को घेरा, ​किसान आंदोलन पर की गयी टिप्पणी पर थे नाराज

Actress Kangna Ranaut ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि Punjab में उनकी car को किसानों ने घेर लिया और उनकी कार पर हमला भी किया…

Kangana-Ranaut-

Actress Kangna Ranaut ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि Punjab में उनकी car को किसानों ने घेर लिया और उनकी कार पर हमला भी किया गया। Kangana Ranaut का आरोप है कि जब वो हिमाचल जाने के लिए किरातपुर साहिब के नजदीक स्थित बंगा साहिब में दाखिल हुईं तब उनकी car को किसानों ने घेर लिया

Instagram पर Kangana Ranaut ने लिखा, ‘जैसे ही मैं पंजाब में दाखिल हुई एक भीड़ ने मेरी कार पर हमला किया। वो लोग कह रहे थे कि वो सभी किसान हैं।’

बताया जा रहा है कि actress अपने परिवार के साथ अपनी बहन का जन्मदिन celebrate करने के लिए मनाली जा रही थीं। इसी दौरान चंडीगढ़-ऊना highway के पास उनकी कार को भीड़ ने घेर लिया। इस पूरी घटना का एक video भी सामने आया है। इस video में नजर आ रहा है कि सफेद रंग की एक गाड़ी को भीड़ ने घेर रखा है। इस दौरान वहां कुछ पुलिसवाले भी नजर आ रहे हैं जो इस भीड़ को control करने की कोशिश कर रहे हैं।

महिलाओं को समझाने लगीं Kangna Ranaut

इस घटना को लेकर कुछ media reports में बताया जा रहा है कि जब भीड़ ने Kangana की car को घेरा तो वो भीड़ में शामिल महिलाओं से बात करने लगीं। Kangana Ranaut ने जो video share किया है उसमें वो भीड़ में शामिल महिलाओं से बातचीत करती नजर आ रही हैं। कंगना कहती हैं, ‘मैंने आपके लिए ऐसा नहीं कहा था। ये मैंने शाहीन बाग की औरतों के लिए कहा था।’ कहा जा रहा है कि कि ये महिलाएं Kangana के उस बयान से खफा थीं जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन में आई महिलाएं 100 रुपए में लाई गईं हैं।

पंजाब police का किया शुक्रिया

इस भीड़ ने Kangana की कार को करीब 1 घंटे तक रोके रखा। वहां से किसी तरह निकलने के बाद Kangana ने एक और video share किया। इस video में वो कह रही है, ‘मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाह रही हूं कि मैं वहां से निकल चुकी हूं। मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं। उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मेरी मदद की। Punjab Police और सीआरपीएफ का भी शुक्रिया।’

बता दें कि मंगलवार को actress ने कहा था कि किसान आंदोलन पर post लिखने की वजह से उन्हें धमकियां मिल रही हैं और उन्होंने इसे लेकर FIR भी दर्ज करायी थी।