Uttarakhand Breaking – यहां मिली 10 लाख की स्मैक, तस्कर गिरफ्तार

कई समस्याओं से जूझ रहे Uttarakhand के लिए नशा अभी एक विकराल समस्या के रूप में फैलता जा रहा है। इस नशे के दलदल में…

Smuggler-arrested-with-smack-of-10-lakhs-in-Uttarakhand-

कई समस्याओं से जूझ रहे Uttarakhand के लिए नशा अभी एक विकराल समस्या के रूप में फैलता जा रहा है। इस नशे के दलदल में उत्तराखंड का युवा वर्ग धसता जा रहा है। लगातार उत्तराखंड के कई अलग-अलग इलाकों में नशे के तस्कर अलग-अलग प्रकार के नशे की सामग्री के साथ गिरफ्तार किए जाते हैं। ऐसी ही एक नशे की खेप आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी पकड़ी गई है।

110 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूडी ने जनपद मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु वर्मा के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं तस्करी करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु कोतवाली पटेलनगर व SOG की संयुक्त टीम गठित कर रवाना किया गया ।

इस पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बडी मात्रा में बरेली से देहरादून तस्करी कर लाखो कीमत की स्मैक बेचने हेतु ला रहा है। सूचना पर मुखबिर तन्त्र को मजबूत करते हुए बरेली से देहरादून आने वाले सभी सदिंग्ध वाहनो व सदिंग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी गयी। पुलिस टीम ने अपने चैकिंग अभियान के चहत सरताज बेग को MDDA आईएसबीटी जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। सरताज बेग के कब्जे से 10 लाख रूपये कीमत की 110 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटैलनगर में धारा 8,21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ में ये बातें आयी सामने

सरताज बेग ने पूछताछ में बताया कि वह गांव मंजनूपुर थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है उसके गाँव मे आसानी से स्मैक उपलब्ध हो जाती है उसके अतिरिक्त गाँव मे कई लोग स्मैक की तस्करी का काम करते है ।

कुछ समय पहले देहरादून निवासी बबलू से उसकी जान पहचान हो गई थी।
उसने बताया कि बबलू स्मैक लेने बरेली आया था। जिसके बाद उससे जान पहचान हो गयी और वह बबलू को स्मैक की सप्लाई करने लगा। इस बार बबलू ने अधिक मात्रा मे डिमाण्ड दी तो वह बबलू की डिमाण्ड पर 110 ग्राम स्मैक लेकर देने के लिये आईएसबीटी देहरादून आया था।

बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए बरेली से बस बदल-बदलकर रिस्पना पुल तक आया था। और इसके बाद वहां से एक ऑटो बुक कर आईएसबीटी पहुंचा लेकिन पुलिस से नही बच सका।


पूछताछ में उसने बताया कि बरेली मे काफी कम कीमत पर स्मैक उपलब्ध हो जाती है, और देहरादून मे उसी स्मैक की दोगुनी कीमत मिल जाती है।पुलिस पकड़े गए व्यक्ति के अपराधिक इतिहास,आय के अन्य स्रोतों व अन्य जानकारी का पता लगा रही हैं। पकड़ा गया व्यक्ति सरताज बेग पुत्र रजीत बेग निवासी गाँव मंजनूपुर थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं।

पुलिस टीम कोतवाली पटेलनगर के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक कुंदन राम, उप निरीक्षक और आईएसबीटी चौकी प्रभारी हर्ष अरोडा,कांस्टेबल हितेश कुमार,रवि शंकर को,विनोद बचकोटी, राजीव, श्रीकांत ध्यानी,बृजमोहन रावत और एसओजी टीम के निरीक्षक खुशीराम पाण्डेय,उप निरीक्षक सैंकी चौधरी,कांस्टेबल अरशद,ललित,किरन,आशीष, देवेन्द्र,विपिन राणा,पंकज और अमित शामिल रहे।