Almora : उपवास पर बैठे आंदोलनकारी का स्वास्थ्य बिगड़ा

Almora

IMG-20211203-WA0042-

अल्मोड़ा, 03 दिसंबर 2021-धर्मनिरपेक्ष युवा मंच की ओर से 48 घंटे के उपवास में बै‌ठे आंदोलनकारी सुन्दर सिंह का स्वास्थ्य गिर गया ।


इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया।
डाक्टर मोनिका ने कहा कि मरीज की स्थिति सामान्य है और लंबे समय तक बिना खाए ऐसी स्थिति कभी कभी आ जाती है।


बताते चलें कि मंच की ओर से बीते 2 दिसंबर से बिना अन्न जल ग्रहण किये उपवास पर किया जा रहा है।