अल्मोड़ा::भुजान चैक पोस्ट पर लिए गए 86 लोगों के कोरोना सैंपल

रानीखेत सहयोगी, 03 दिसंबर 2021 कोरोना वायरस के पुनः बढ़ते प्रभाव को लेकर जनपद में प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इससे बचाव…

86-corona-samples-collected-at-Bhujan-check-post-of-Almora-

रानीखेत सहयोगी, 03 दिसंबर 2021

कोरोना वायरस के पुनः बढ़ते प्रभाव को लेकर जनपद में प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इससे बचाव को लेकर जनपद में प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों के सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं ।

रानीखेत तहसील के भुजान स्थित चैक पोस्ट में तैनात विकास खंड ताड़ीखेत के चिकित्सालय टीम द्वारा86 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए।
चैक पोस्ट में तैनात ताड़ीखेत स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. कार्तिक ने बताया कि टीम द्वारा शुक्रवार को बाहरी क्षेत्र से जनपद में प्रवेश करने वाले 86 लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल जांच हेतु लिए गए हैं। साथ ही बताया कि इस दौरान टीम द्वारा यात्रियों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा कोविड नियमों का पालन करने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है।
इस मौके पर फार्मासिस्ट कविता सहित टीम सदस्य में शामिल चेतन जोशी, भुवन जोशी, देवेन्द्र रावत, हरगोविंद व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।