almora – के शटलर lakshya sen बैडमिंटन विश्व फेडरेशन वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

इंडोनेशिया के बाली शहर में खेले जा रहे बैडमिंटन विश्व फेडरेशन के प्रतिष्ठित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के lakshya sen ने सेमी फाइनल में…

admin-ajax

इंडोनेशिया के बाली शहर में खेले जा रहे बैडमिंटन विश्व फेडरेशन के प्रतिष्ठित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के lakshya sen ने सेमी फाइनल में जगह बना ली हैं।
इससे पले उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने अपने कैलेण्डर वर्ष में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन विश्व फेडरेशन के प्रतिष्टित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में दुनिया के टॉप 8 खिलाडियों में स्थान बना चुके हैं।


पहले चक्र में लक्ष्य की टक्कर वर्ल्ड नुम्बर 2 जापान के केंटो मोमेटा से हुई पहला सेट 1-1 से बराबर होने के बाद मोमोटा ने चोट के कारण मैच छोड़ दिया और लक्ष्य को विजेता घोषित कर दिया गया।

अगले मैच में लक्ष्य ने दुनिया के नम्बर 1 खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर अक्सेल्सन को ज़बरदस्त टक्कर दी लेकिन उनको हार का शामना करना पड़ा। पहला सेट 15-21 से हारने के बाद दुसरे सेट में 14-13 से आगे होने के बाद भी लक्ष्य 14-21 से दुसरे सेट में भी हार गये थे। ग्रुप ए में डेनमार्क के रासमस जेम्के केनाम वापस लेने की वजह से लक्ष्य का आज का मैच भी नहीं हो सका और lakshya sen ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं। वही किदाम्बी श्रीकांत के बाहर होने के बाद भारत से लक्ष्य सेन व महिला एकल में पी वी सिन्धु सेमी फाइनल में पहुंची हैं।

lakshya sen की सेमी फाइनल में टक्कर डेनमार्क के विक्टर अक्सेल्सन और मलेशिया के आल इंग्लॅण्ड चैंपियन ली जिल जिया से के बीच खेले जाने वाले मैच के विजेता से होगी। लक्ष्य सेन प्रतिष्टित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में स्थान बनाने वाले सबसे युवा भारतीय हैं। यह पहला मौका कि जब पुरुष एकल में दो भारतीय खिलाडिओं का चयन वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के लिए हुआ हैं। lakshya के अलावा पूर्व विश्व नंबर एक किदाम्बी श्रीकांत का चयन टूर्नामेंट के लिये हुआ था।

इंडोनेशिया में लक्ष्य के साथ उनके पिता व कोच डी के सेन भारतीय टीम के कोच के रूप में मौजूद हैं। लक्ष्य सेन के सेमीफाइनल में पहुंचनने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, सचिव बीएस मनकोटी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार,प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक,गोकुल मेहता,नंदन रावत एएनएस रजवार,हेम तिवारी, जगमोहन फर्त्याल,राकेश जायसवाल,डॉ संतोष बिष्ट, डॉ दुर्गापाल,जिला खेल अधिकारी सी एल वर्मा,विजय प्रताप,डीके जोशी,राजेंद्र तिवारी,जगदीश वर्मा ,डॉ अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमियों ने लक्ष्य व उनके टूर्नामेंट में कोच के रूप में उनके पिता डी के सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई देते हुए lakshya के सेमी फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं दी है।