तो धारचूला से चुनाव लड़ेंगे जगत मर्तोलिया

पिथौरागढ़, 3 दिसम्बर2021— समाज सेवी, वरिष्ठ पत्रकार और जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने धारचूला विधान सभा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए…

So Jagat Mertolia will contest from Dharchula

पिथौरागढ़, 3 दिसम्बर2021— समाज सेवी, वरिष्ठ पत्रकार और जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने धारचूला विधान सभा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।


हालांकि उन्होंने कहा कि जनता की लगातार मांग आ रही है और इसके लिए वह कठिन परिवारिक पस्थितियो के बाद भी जनता की सेवा तथा उत्तराखंड राज्य में विजन की राजनीति को आगे बढाने के लिए मैदान में आ रहे है।


मुनस्यारी तथा धारचूला क्षेत्र में आवाम के साथ पिछले 15 सालो से जन संघर्ष कर रहे मर्तोलिया ने आज इसका संकेत देकर ठंड के मौसम में राजनीति में गर्मी पैदा कर दी है।


दो बार विधान सभा का चुनाव लड़ चुके मर्तोलिया ने कहा कि 21 साल का उत्तराखंड भटक गया है। इस राज्य की दिशा तय नहीं हुई है। समझ से परे है, कि राज्य किस तरफ़ जा रहा है। राज्य बनते समय हिमांचल जैसा राज्य बनाने की बात की गयी थी।
21 साल में हम हिमांचल बनने की तरफ़ एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सके। अब तो उत्तराखंड की राजनीति से हिमांचल शब्द ही गायब हो गया है। मर्तोलिया ने कहा कि युवाओ तथा महिलाओ के गांव – गांव से फोन पर तथा शोसियल साइट्स पर चुनाव लड़ने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। जनता के अनुरोध को उन्होंने स्वीकार कर लिया है।


मर्तोलिया ने कहा कि वे किस दल से या निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में आएंगे, इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि का इंतजार करना होगा।
मर्तोलिया ने कहा कि हम धन लाभ के लिए राजनीति में नहीं आएं है। राज्य में विजनरी राजनीति स्थापित करना उनका लक्ष्य है। राज्य में विजनरी राजनीति कर रहे विधान सभा चुनाव में उतरने वाले लोगो का एक मंच भी बनाया जाएगा। जो आगे राज्य को एक नयी दिशा देगा।