उत्तराखंड : बिटकॉइन में निवेश के नाम पर 1 करोड़ 14 लाख की ठगी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ऐसे देते थे घटना को अंजाम

आज कल के समय में क्रिप्टो करेंसी का बाज़ार आसमान छू रहा है। लोग आए दिन इसमें बड़ी मात्रा में निवेश कर रहे है। जितना…

fraud-of-1-crore-14-lakh-investment-in-bitcoin

आज कल के समय में क्रिप्टो करेंसी का बाज़ार आसमान छू रहा है। लोग आए दिन इसमें बड़ी मात्रा में निवेश कर रहे है। जितना लोग इसके प्रति आकर्षित हो रहे है उतने ही अपराध भी बढ़ते जा रहे है। साइबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। ठगों द्वारा आम जनता को “क्रिप्टोकरेंसी में धन निवेश कर लाभ कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी” करने की काफी शिकायते प्राप्त हो रही हैं ।

बिटक्वाइन के नाम पर देहरादून में हुई 1 करोड़ से अधिक की ठगी

देहरादून निवासी दिनेश कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति ने साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर एक शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें उन्होने कहा था कि उन्हे सौरभ मैंदोला द्वारा स्वयं को फाइनेंसर प्लानर एवं एडवाईजर कम्पनी का मालिक बताते हुये उनकी धनराशि को क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर भारी लाभ कमाने की बात कहकर लगभग 1,14,00,000/- (एक करोड़ चौदह लाख)रुपये हड़प लिये गये। शिकायत पर थाना साइबर क्राईम देहरादून पर अभियोग पंजीकृत कर अभियोग अन्वेषण के लिये निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला के सुपुर्द किया गया।विवेचना के दौरान अभियुक्तो द्वारा प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बरो, बैंक खातो एवं सम्बन्धित ट्रेडिंग कम्पनियों से विवरण प्राप्त कर विश्लेषण किया गया तो अभियुक्त सौरभ मैंदोला निवासी टर्नर रोड, देहरादून द्वारा वादी के ट्रेडिंग खातो के पासवर्ड बदलना तथा वादी के नाम से नई आईडी बनाकर वादी से करोड़ो की धोखाधड़ी करना पाया गया। 
 

इस क्रम में अभियोग में क्रिप्टोकरेंसी मे आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया जायेगा । गौरतलब है कि पूर्व में पॉवर बैंक घोटाले में सर्वप्रथम क्रिप्टोकरेंसी मामले में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था।

आप जनता से की अपील

प्रभारी एस0टी0एफ0 ने लोगों से ऑनलाइन नौकरी दिलाने,निवेश में भारी लाभ कमाने, लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी, पॉलिसी में बोनस के प्रलोभन में न आयें तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचने की अपील की है। कहा है कि पहले ऐसे किसी भी ऑफर की जांच कर ले। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करें। यदि आप किसी व्यक्ति के माध्यम से अपनी जमा पूंजी को क्रिप्टोकरेंसी मे निवेश कर रहे है तो अपने स्तर से सम्बन्धित व्यक्ति का सत्यापन कर ले तथा अधिक सतर्कता के बाद ही अपनी जमा पूंजी को कही भी निवेश करें ।