omicron news – सीरम इंस्टीट्यूट ने बूस्टर डोज के लिये मांगी अनुमति

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट omicron ने पूरे विश्व में लोगों की चिंताए बढ़ा दी हैं। भारत में भी हालात इससे जुदा…

african-doctor-told-symptoms-of-omicron-variants

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट omicron ने पूरे विश्व में लोगों की चिंताए बढ़ा दी हैं। भारत में भी हालात इससे जुदा नही हैं। अब वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने omicron के बढ़ते खतरे के बीच बूस्टर डोज के लिये अनुमति मांगी हैं।
मीडिया​ रिपोर्टस में कहा गया है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में बनी कोविशील्ड वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए मंजूरी के लिये आवेदन किया हैं।


बताया जा रहा है कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने ओमिक्रॉन के खतरे के चलते भारत सरकार से बूस्टर डोज लगाने के लिये यह मंजूरी मांगी है। बूस्टर डोज के लिये आवेदन करने वाली सीरम भारत की पहली कंपनी है। इससे पहले केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि नेशनल टेक्निकल ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन तथा नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप द्वारा कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज के वैज्ञानिक पहलुओं पर विचार किया जा रहा हैं। इसके साथ ही omicron वेरएंट के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़, कर्नाटक,राजस्थान और केरल आदि राज्यों ने भी केंद्र सरकार से बूस्टर डोज की मंजूरी दिये जाने की मांग की थी।