माध्यमिक शिक्षकों का सेवारत संपन्न, 200 शिक्षकों के बैच ने लिया प्रशिक्षण

अल्मोड़ा:- समग्र शिक्षा अभियान के तहत जीआइसी अल्मोड़ा में चल रहे माध्यमिक सेवारत शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हो गयी है | प्रशिक्षण में पांच विकासखंडों…

IMG 20190125 WA0031

अल्मोड़ा:- समग्र शिक्षा अभियान के तहत जीआइसी अल्मोड़ा में चल रहे माध्यमिक सेवारत शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हो गयी है | प्रशिक्षण में पांच विकासखंडों के 200 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया |समापन अवसर पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण का लाभ कक्षा कक्षों तक पहुंचाने का आह्वान किया | उन्होंने कहा शिक्षक भविष्य निर्माता है उन्हें संवेदनशील और सजग होना चाहिए |
प्रशिक्षण का अगला चक्र दो फरवरी से प्रारंभ होगा |कार्यक्रम के बाद सभी शिक्षकों ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में भाग लिया, डीएलएड प्रशिक्षु भी इस मौके पर मौजूद रहे |
कार्यक्रम को डायट प्राचार्य डा. राजेन्द्र सिंह, डीइओ माध्यमिक एचबी चंद ने भी शिक्षकों को संबोधित किया |
कार्यक्रम में एसडीएम विवेक राय, तहसीलदार खुशबू आर्या पांडे, नोडल अधिकारी सुरेश चंद्र पाठक, बीईओ एससी आर्या, प्रधानाचार्य पीके टम्टा, डा. कामाक्षा मिश्रा, डा. पीसी पंत, डा. हेम चंद्र जोशी, दिनेश बिष्ट, डा. ललित जलाल, डा. दीपा जलाल, डीएस जीना, विनय साह, महेन्द्र नयाल, वीसी मिश्र, महेश जोशी आदि मौजूद थे | संचालन डा. हेम चंद्र जोशी, डा. वीसी पांडे ने किया |