Pithoragarh- सफेद हाथी साबित हो रहा मुवानी का पशु सेवा केंद्र

मुवानी घाटी व आसपास के अनेक गांवों के पशुपालकों को नहीं मिल रहा कोई लाभ पिथौरागढ़। रामगंगा घाटी मुवानी के पशुपालकों ने मुवानी में स्थित…

Muvanis-animal-service-center-is-proving-to-be-a-white-elephant-

मुवानी घाटी व आसपास के अनेक गांवों के पशुपालकों को नहीं मिल रहा कोई लाभ

पिथौरागढ़। रामगंगा घाटी मुवानी के पशुपालकों ने मुवानी में स्थित पशु सेवा केंद्र का कोई लाभ नहीं मिल पाने की बात कही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सरकार के कुंभकर्णी नींद में रहने से घाटी सहित दूर दराज के गरीब पशुपालकों को अपने पशुओं उपचार के लिए भटकना पड़ रहा है।

लगभग 40 वर्ष पूर्व खुले पशु सेवा केंद्र में यूपी के समय लगातार कर्मचारी तैनात रहते थे, लेकिन उत्तराखंड राज्य बनने के बाद यहां से कर्मचारी का तबादला हो जाता है। क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार मांग करने के बाद भी अब तक केंद्र का उच्चीकरण नहीं हो सका है। गौरतलब है कि पशु सेवा केंद्र से दिगड़ा-मुवानी, भंडारी गांव रजवार, कमतोली, सुरौली, अंगड़ियागाड़ा, नैनी, मायल-पिलखी, रैतोली, पीपलतड़, गंगौरा, चोपड़ा, दिगौटी, नाली-विनायक, गोबराड़ी चिटगाल गांव के पशुपालक लाभ उठाते हैं।

पशुधन प्रसार अधिकारी को तैनात करने की मांग

ग्रामीणों ने सीवीओ को पत्र लिखकर शीघ्र केंद्र में जल्द स्थाई पशुधन प्रसार अधिकारी को तैनात करने की मांग की है। पत्र भेजने वालों में ग्राम प्रधान गोदावरी बम, बीडीसी मेंबर कमलदीप बिष्ट, हंस पाल, नन्द किशोर भट्ट, दान सिंह कार्की, हर सिह मंगला, पान सिंह मंगला अनूप पाल, अनिल मारकूना, त्रिलोक सिंह, बहादुर सिंह कार्की आदि शामिल हैं।