यहां छात्रों ने शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता रैली,लोगों से की लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर हवालबाग में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। स्कूल के छात्रछात्राओं ने विद्यालय परिसर से निकल कर लोगों…

kaml1

kaml1

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर हवालबाग में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। स्कूल के छात्रछात्राओं ने विद्यालय परिसर से निकल कर लोगों से शतप्रतिशत मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। बच्चों ने 18 वर्ष की उग्र कर ली पार, अब मिला वोट का अधिकार,’ध्यान धरिया महिला पुरुष और नवजवान जब करला मतदान तब मिलोल तुमुकें सम्मान जैसे ओजस्वी नारे लगाए। इस मौके पर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्रों को वोटर कार्ड बनाने के लिए आवेदन पत्र वितरित किए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य नीरज पंत ने बच्चों को लोकतंत्र मजबूत करने की शपथ दिलाई। और धर्म जाति और क्षेत्र से आगे बढ़ कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करने की अपील की। इस मौके पर बीएलओ गोपाल सिंह भाकुनी, कृष्णा सिंह यादव,संगीता पंत, रेणुका जोशी, राजेन्द्र सिंह सजवाण,अजय कुमार चौधरी,निर्मला लोहुमी आदि मौजूद थे।
इधर अल्मोड़ा में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए बाईक और साईकिल रैली निकाली गई जिसमें एसडीएम विवेक राय ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली को चौघानपाटा से रवाना किया गया।

kaml 2


इसी क्रम में ऐतिहासिक राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डायट के डी0एल0एड0 के प्रशिक्षुजन, 5 विकासखण्डों के एस0एस0ए0 के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 192 शिक्षकों, विभिन्न सांस्कृतिक दलों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्रायें व जागरूक जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने सभी को शपथ दिलाई । इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनेक युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त निर्वाचक कार्ड देने के साथ ही नये मतदाताओं को शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्वाचन के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 श्रीमती रमा बिष्ट, डा0 ललित मोहन जलाल, श्रीमती कमला लटवाल, राजेश बिष्ट को सम्मानित किया।

cycle


इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी के0एस0 टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, तहसीलदार खुश्बू आर्या, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एच0बी0 चन्द्र, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक राय साहब यादव, प्राचार्य डायट राजेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन कफौला, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज प्रमोद टम्टा, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज चौरा सुरेश चन्द्र पाठक, खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेश आर्या, विनोद राठौर, के0सी0 पाण्डे, गिरीश मल्होत्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन विद्या कर्नाटक ने किया।

udghatan