उत्तराखंड में कोरोना के नये वेरिएंट का कोई मामला दर्ज नही हुआ है लेकिन सरकार अभी से सतर्क हो गयी है। जिस वजह से उत्तराखंड सरकार के द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों के लिए पत्र भेजकर निर्देश जारी किए गए है। सरकार ने बताया है कि कोविड-19 वेरियन्ट (B.1.1.529) से संक्रमित रोगी Botswana, South Africa and Hong Kong में रिपोर्ट हुए है। पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया गया है कि यह इस नये वेरियन्ट में अधिक म्यूटेशन पाये गये हैं, जोकि एक गंभीर जनस्वास्थ्य समस्या का रूप ले सकता है। हालांकि भारतवर्ष एवं उत्तराखण्ड राज्य में वर्तमान तक इस वेरियन्ट का कोई रोगी रिपोर्ट नहीं हुआ है।
यह दिये है निर्देश
भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों की सघन रूप से मॉनीटरिंग व कोविड-19 टेस्टिंग की जानी है। सभी कोविड-19 पॉजिटिव सैम्पल Genomic Sequence टेस्टिंग के लिए अनिवार्य रूप से राजकीय दून मेडिकल कॉलेज लैब, देहरादून में भेजे जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त कोविड-19 वेरियन्ट (B.1.1.529) की समुचित रोकथाम के लिए उक्त निरोधात्मक कार्यवाही को घरातल पर पुरजोर तरीके से किया जाना आवश्यक है जिसके लिए आप को निर्देशित किया जाता है कि आप जनपद स्तर पर पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग (जिला सर्विलांस अधिकारी, IDSP) के उच्च स्तरीय अधिकारी को सम्मिलित करते हुए जनपद स्तरीय मॉनीटरिंग टीम का गठन करें, जिसके द्वारा इस कार्यवाही का निरन्तर अनुश्रवण किया जा सके गठित टीमों की सूचना नाम, पदनाम एवं कॉन्टेक्ट डिटेल ई-मेल: [email protected] एवं [email protected] पर भी प्रेषित करें।
अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों की सूची भारत सरकार की सम्बन्धित इकाईयों से प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु आपको प्रेषित की जाती रहेगी। वर्तमान में अन्तराष्ट्रीय यात्रियों की प्राप्त हुई सूची सम्बन्धित जनपद के आई०डी०एस०पी० युनिट कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ई मेल के माध्यम से प्रेषित की जा चुकी है।