बड़ी खबर : corona के नए वैरिएंट omicron से ऐसे होगा बचाव ,केंद्र सरकार ने बताए 6 उपाय

Corona के नए वेरिएंट omicron को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। कोरोना के इस नए वैरिएंट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने…

Omicron

Corona के नए वेरिएंट omicron को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। कोरोना के इस नए वैरिएंट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने अलग-अलग आदेश और सुझाव दिए है, इसके साथ ही राज्य सरकारों के द्वारा भी अपने अपने स्तर पर कई ठोस कदम उठाये जा रहे है ताकि corona के इस वैरिएंट omicron को फैलने से रोका जा सके, आज केंद्र सरकार ने omicron से बचाव के कुछ उपाय भी बताएं हैं।

स्वास्थ सचिव ने सुझाए ये उपाय

केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के अलग-अलग अधिकारियों के साथ सातः केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बैठक की और ऐसे 6 उपाय बताए, जिनका इस्तेमाल करके राज्य corona के नए वेरिएंट से निपट सकते हैं। चलिये जानते है क्या है ये उपाय

1- स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना जांच बढाने के निर्देश दिए। बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट करने की कही बात।
2- राज्यों को हर स्तर पर निगरानी बढ़ाने के दिये निर्देश।
3- अलग अलग राज्यों में कोरोना मामले मिलने पर कंटेन्मेंट ज़ोन बनाने की बात कही।
4- स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों से हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की बात कही।
5- स्वास्थ्य सचिव के द्वारा कोरोना के हॉटस्पॉट पर भी निगरानी तेज करने को कहा।
6- – वैक्सीनेशन में लायी जाए तेजी, बढ़ाई जाए वैक्सीनेशन की कवरेज।