अल्मोड़ा: रेडक्रास सोसायटी(Red Cross Society) के मनोज सनवाल बने चेयरमैन

Red Cross Society

Red Cross Society

Manoj Sanwal became the chairman in Red Cross Society

विनीत उपाध्यक्ष,आशीष को कोषाध्यक्ष और मनकोटी को राज्य प्रति​निधि की जिम्मेदारी

अल्मोड़ा, 30 नवंबर 2021 – भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) अल्मोड़ा (मैनेजिंग कमेटी)का चुनाव बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा के सभागार में संपन्न किया गया।

नई कार्यकारिणी के लिए चेयरमैन पद हेतु मनोज सनवाल, वाइस चेयरमैन हेतु विनीत बिष्ट, कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा तथा राज्य प्रतिनिधि पद पर बीएस मनकोटी को सर्वसम्मति से चुना गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व चेयरमैन Red Cross Society किशन चन्द्र गुरुरानी ने सदन को सम्बोधित करते हुए रेडक्रॉस अल्मोड़ा की विगत उपलब्धि व लेखा-जोखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपांकर डेनियल व अध्यक्षता श्री आनंद सिंह बगडवाल द्वारा की गई।

इसके पश्चात निर्वाचन की प्रक्रिया सुचारू करते हुए निर्वाचन अधिकारी डॉ.एच. सी.एस. मर्तोलिया,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

Red Cross Society
Red Cross Society

नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी नगर पालिका द्वारा सभी पदाधिकारियों/सदस्यों को रेडक्रॉस के संविधान की शपथ दिलाई गई।


अंत में चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society)अल्मोड़ा मनोज सनवाल ने सभी का आभार जताते हुए कहा,कि मानवता व परसेवा हमारा मूल कर्तव्य है, हमे सभी को साथ लेकर चलना है और जनसेवा के अनुरूप रेडक्रॉस अल्मोड़ा को राज्य में शीर्ष पर स्थापित करना है।

http://वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके व्यक्ति की कोरोना से मौत, इस इलाके को बनाया गया माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन


उन्होंने कहा,कि अगली बैठक में उप समितियों का गठन किया जाएगा और ब्लॉक स्तर पर भी रेडक्रॉस को मजबूत करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

http://अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमण(corona infection)पर प्रशासन अलर्ट, जनपद में प्रवेश करने वालों की होगी सेंपलिंग, डीएम ने दिए निर्देश