Delhi-Dehradun highway-ड्राइवर की लापरवाही, उल्टी दिशा में बस दौड़ाकर ले ली 1 की जान,दूसरा घायल

Haridwar : पंजाब roadways के एक driver ने उल्टी दिशा में बस दौड़ाकर एक bike सवार युवक की जान ले ली। हादसा Delhi-Dehradun highway पर…

Haridwar : पंजाब roadways के एक driver ने उल्टी दिशा में बस दौड़ाकर एक bike सवार युवक की जान ले ली। हादसा Delhi-Dehradun highway पर प्रेमनगर चौक के पास flyover के ऊपर हुआ। आरोपित चालक बस लेकर फरार हो गया। Police ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।

कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि Haridwar roadways bus अड्डे से सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे Punjab roadways की एक bus रवाना हुई। चालक ने लापरवाही करते हुए bus ऋषिकुल तिराहे से wrong side से होते हुए flyover पर चढ़ा दी और प्रेमनगर चौक से ऊपर सामने से आ रहे bike सवार 2 युवकों को bus ने अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। Police ने उन्हें hospital भिजवाया। अस्पताल ले जाने पर Doctors ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।


मृतक की पहचान राहुल शर्मा निवासी रामगली अशोका टाकीज अलवर Rajasthan के रूप में हुई है। जबकि घायल का नाम हिमांशु निवासी गीता Colony New Delhi सामने आया है। कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि दूसरे युवक की हालत खतरे से बाहर है। हादसे की सूचना युवक के स्वजन को दे दी गई है। बयान आने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।


Police चला रही अभियान, युवक की चली गई जान


पंजाब roadways बस चालक की जल्दबाजी के चक्कर में युवक की जान गई है। दरअसल, घूमकर अपनी दिशा में आने से बचने के लिए driver ने shortcut अपनाया और wrong side में ही गाड़ी चला दी। देखने में आ रहा है कि Haridwar में flyover चालू होने के बाद चालक अक्सर shortcut के चक्कर में गलत दिशा में bus चला रहे हैं। कई बार हादसा होते होते टला है लेकिन इस बार इस लापरवाही ने एक की जान ले ली।


खास बात यह है कि traffic police इन दिनों wrong side में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। लेकिन, कार्रवाई सिर्फ service lane पर वाहन चलाने वाले आमजन पर हो रही है, दूसरी तरफ roadways bus के चालक flyover के ऊपर धड़ल्ले से rule तोड़ रहे हैं। जिसका नतीजा युवक की मौत के रूप में सामने आया है।