गंभीर रूप से बीमार अल्मोड़ा के महेश को आर्थिक मदद(financial help) की जरूरत,आपका छोटा सा सहयोग बचा सकता है जिंदगी

financial help

Seriously ill Mahesh needs financial help

अल्मोड़ा, 29 नंवबर 2021— अल्मोड़ा नगर के पोखरखा​ली निवासी महेश राम गंभीर ​बीमारी से जूझ रहे हैं। वर्तमान में वह पीलिया से ग्रसित हैं जबकि बायोप्सी और पीटीबीपी सहित कुछ महत्वपूर्ण जांचे होनी हैं।


आर्थिक रूप से कमजोर महेश के बच्चे छोटे हैं और अभी पढ़ाई कर रहे हैं। उनके उपचार में परिवार की पूरी जमा पूंजी खत्म हो गई है। उपचार कर रहे डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी है।

ऐसे में महेश के परिवार को ईलाज के खर्च जुटाने के लिए आपके मदद (financial help)की जरूरत है। उनकी पत्नी नीता ने भी लोगों से संकट की इस घड़ी में मदद करने की अपील की है।

यदि आप भी जरूरतमंदों की मदद करते हैं जो इस परिवार की भी आर्थिक मदद जरूर करें आपकी छोटी सी भी आर्थिक मदद(financial help) उनकी जिन्दगी बचाने में महत्वूपूर्ण साबित हो सकती है।


आप मदद के लिए उनके खाता संख्या महेश कुमार (नानू)
पता- जुलियन विल्ला
पोखरखाली अल्मोड़ा
AC. No.- 601602010003890 Bank-Union Bank IFSC Code- UBIN0560162 Google pay- 9520210090
पर मदद कर सकते हैं।