Almora- पूर्व सीएम हरीश रावत 3 को खूंट में करेंगे जनसभा

अल्मोड़ा, 29 नवंबर 2021 उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 3 दिसम्बर को अल्मोड़ा आ रहे हैं। वह हवालबाग विकासखण्ड के ऐतिहासिक गांव खूंट में…

अल्मोड़ा, 29 नवंबर 2021

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 3 दिसम्बर को अल्मोड़ा आ रहे हैं। वह हवालबाग विकासखण्ड के ऐतिहासिक गांव खूंट में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

आज प्रैस को जारी एक बयान में अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 3 दिसम्बर शुक्रवार को पूर्व सीएम हरीश रावत अपने अल्मोड़ा कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की जन्मस्थली खूंट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

तिवारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सभा 3 दिसंबर को प्रात: 11:30 बजे से आयोजित की जायेगी। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से जनसभा में अधिकाधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की हैं।