Bank holidays in december : 11 दिन बन्द रहेंगें बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Bank holidays in december : साल 2021 अब समाप्ति की ओर है ऐसे में सभी लोग अपने बच्चे हुए काम निपटाने चाहते है। आप भी…

Bank holidays in December: Banks will remain closed for 11 days, see full list here

Bank holidays in december : साल 2021 अब समाप्ति की ओर है ऐसे में सभी लोग अपने बच्चे हुए काम निपटाने चाहते है। आप भी बैंक से संबंधी अपने काम निपटाने चाहते होंगें और इसके लिए आप बैंक भी जाएंगें लेकिन दिसंबर के महीने में 11 दिन बैंक बन्द ( Bank holidays in december ) होने वाले है,इसलिए एक बार ये छुट्टियों की लिस्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिए।

कब कब होंगी छुट्टियां

दिसंबर के महीने में देश के अलग-अलग जोनों में अलग अलग तारीख को इस महीने 11 दिन छुट्टी (Bank holidays in december ) होने वाली है। चलिए एक बार नजर डालते है दिसंबर महीने में छुट्टियों की पूरी लिस्ट। आपको बता दें कि यह जो 11 छुट्टियां हैं इनमें सेकंड और फोर्थ सैटरडे भी अकाउंट किया गया है।

सेकंड और फोर्थ सैटरडे के अलावा 3 दिसंबर को पणजी जोन में बैंक बंद रहेंगे। यहां सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व को देखते हुए 3 दिसंबर को छुट्टी रखी गई है। इसके अलावा 18 दिसंबर को शिमला जोन में अभी बैंक बंद रहेंगे, इसका कारण यू सोसो थाम की पुण्यतिथि है। वही 24 दिसंबर को शिलांग और आइजवाईल जून में क्रिसमस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 27 दिसंबर को आइजोल जोन में फिर से छुट्टी होगी, इसका कारण क्रिसमस सेलिब्रेशन होगा। 30 दिसंबर को शिलांग जोन में यू कियांग नांगबाह के मौके पर बैंक बन रखे जाएंगें, वही 31 दिसंबर को आइजोल जोन में नए साल की पूर्व संध्या के अवसर पर बैंक बन्द रखे जाएंगें