शिक्षा विभाग में अगले छह माह के लिए हड़ताल पर प्रतिबंध, सरकार ने लगाया एस्मा

डेस्क:- सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले शिक्षकों के हड़ताल की संभावना के तहत अगले छह माह के लिए…

IMG 20190124 WA0030

डेस्क:- सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले शिक्षकों के हड़ताल की संभावना के तहत अगले छह माह के लिए शिक्षा विभाग में एस्मा लागू कर दिया गया है। इसके तहत छह माह के लिए सभी तरह की हड़ताल पर रोक लगा दी गई है।
विभाग के सचिव डा. भूपिंदर कौर औलख ने गुरुवार को इसके आदेश जारी किए।
मालूम हो कि  प्रदेश में एक मार्च से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं होनी है। विभाग परीक्षा की तैयारियों में जुटा है, वहीं दूसरी ओर शिक्षक संगठन अन्य कर्मचारी संघों के साथ मिलकर आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे हैं। सरकार को इसका अंदाजा हो गया है | इसलिए इस स्थिति को देखते हुए शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की हड़ताल पर शासन ने रोक लगा दी गई है |