अभव्या फाउंडेशन ने आयोजित किया सम्मान समारोह

सल्ट सहयोगी | अभव्या फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अभव्या प्लेस गौ ग्राम पोखरी आयोजित अभव्या सम्मान समारोह 2019 का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि…

IMG 20190124 WA0024

सल्ट सहयोगी | अभव्या फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अभव्या प्लेस गौ ग्राम पोखरी आयोजित अभव्या सम्मान समारोह 2019 का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह जीना विधायक सल्ट विशिष्ट अतिथि परविंदर आचार्य राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट महेश बिष्ट राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान, रोहित मेहरा अध्यक्ष छात्र महासंघ कुमाऊ नैनीताल, जगत सिंह बिष्ट व श्रीमती बीना नेगी निगम पार्षद काशीपुर, महेश्वर सिंह मेहरा सांसद प्रतिनिधि सल्ट, महेश चंद्र जोशी संयोजक अभव्या या फाउंडेशन
ने शिरकत की। जिसमें फाउंडेशन के चेयरमैन जीवन सिंह रावत ने सभी को अतिथियों को माल्यार्पण कर शाँल व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभव्या सम्मान 2019 से सम्मानित किया। अपणाश संकृतिक मंच के कलाकार रमेश नेगी गणेश रावत कुमारी अंजू और साथियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विधायक जीना ने ऐसे आयोजनों की सराहना की साथ ही पलायन पर चिता भी व्यक्त की। परविंदर आचार्य ने प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मंच संचालन सुजीत चौधरी ने किया। इस अवसर पर विक्रम भट्ट, संदीप कुमार, विक्रांत भटनागर, हरिदर्शन रावत, राजपाल डंगवाल, विक्रम बिष्ट, हरिराम आर्या, गोविंद जीना, देवीदत्त शर्मा, आदि मौजूद रहे।