Almora:बोले उपनेता प्रतिपक्ष,भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में

उपनेता प्रतिपक्ष करन मेहरा

almora

Almora: Deputy Leader of Opposition said, many BJP MLAs are in touch with him

अल्मोड़ा, 27 नवंबर 2021— Almora पहुंचे उपनेता प्रतिपक्ष करन मेहरा (Deputy Leader of Opposition said)ने बड़ा बयान दिया है।


उन्होंने कहा कि भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। लेकिन भाजपा के आंतरिक चाबुक के चलते फिलहाल निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।


Almora में मीडिया से बात करते हुए करन महरा ने कहा कि भाजपा की नीतियां और हवाई घोषणाओं के बाद कई भाजपा विधायक आहत हैं और खुद भाजपा के कार्यक्रमों में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो घोषणाएं पिछली बार की गई थी वह पूरी नहीं हुई और उनकी अंतरआत्मा उन्हें कचोट रही है।

Accident:कार और बाइक की सीधी भिड़ंत एक की मौत https://www.uttranews.com/accident-one-killed-in-direct-collision-of-car-and-bike/

महरा ने कहा कि भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं जो कांग्रेस में शामिल होना चाहते है उसमें 2017 के बागी विधायक ही नही और भी भाजपा के विधायक कांग्रेस में आना चाहते है लेकिन भाजपा ने उन्हें डराया है।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस उनकों सुरक्षा का विश्वास दिलाने में कामयाब रहेगी तो कई विधायक जल्दी ही कांग्रेस में शामिल हो जायेगे। महरा Almora में अधिवक्ता संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

http://एनएफएच सर्वे(NFH Survey—5):: उत्तराखंड में नवजात मृत्यु दर के आंकड़े चिंताजनक https://www.uttranews.com/nfh-survey-5-figures-neonatal-mortality-worrying/

अल्मोड़ा: उप नेता प्रतिपक्ष करन महरा का बड़ा बयान, उत्तराखंड की राजनीति फिर चर्चाओं में