Accident:कार और बाइक की सीधी भिड़ंत एक की मौत

रामनगर,27 नवंबर 2021— क्षेत्र के पीरुमदारा के पास बीती देर रात कार और बाइक की Accident के बाद कार सवार युवक की मौके पर ही…

रामनगर,27 नवंबर 2021— क्षेत्र के पीरुमदारा के पास बीती देर रात कार और बाइक की Accident के बाद कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Accident की घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात ग्राम जस्सा गांजा निवासी दीपक पंत अपनी कार में सवार था और काशीपुर से घर की ओर वापस आ रहा था।

इसी बीच 64 गेट हिम्मतपुर के समीप उसकी कार बाइक से टकरा गई जिसके बाद कार ने मौके पर 4 पलटी भी खाई।

Accident में कार और बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना मिलने पर पुलिस ने उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने कार सवार दीपक पंत को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल बाइक सवार हिम्मतपुर ब्लॉक निवासी विशाल का रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Accident की घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है बताया जाता है कि मृतक शिक्षा विभाग में तैनात था पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सब परिजनों को सौंप दिया है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।