अल्मोड़ा : जूडो के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागी प्रथम

अल्मोड़ा, 27 नवंबर 2021- उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया कि 25 नवंबर को खेल…

Almora: 20 participants first in the district level competition of Judo

अल्मोड़ा, 27 नवंबर 2021- उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया कि 25 नवंबर को खेल महाकुंभ जूडो का जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला पंचायत धारानौला के नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट अकेडमी अल्मोड़ा में खेला गया था।
उन्होंने बतया कि जूडो में 40 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 20 स्वर्ण पदक, 06 रजत पदक व 05 कांस्य पदक प्राप्त किये।
उन्होंने बताया कि अंडर 14 (बालक) वर्ग में भार (35-40) में – नितेश कुमार (प्रथम), वैभव ठठोला (द्वितीय), व प्रखर सिजवाली (तृतीय) रहे। भार वर्ग (40-45)- आयुष कोहली (प्रथम),
भार (45-50)- दिविक रमेश पाली (प्रथम), एकाग्र पाण्डे (द्वितीय) व निखिल भण्डारी (तृतीय),
भार वर्ग (50-55) में योगेश मेहता (प्रथम), और भार वर्ग (55-60)-में कुनाल रावत (प्रथम) स्थान पर रहे।

अंडर 14 (बालिका)के भार वर्ग(32-36)-में गरिमा पाण्डे (प्रथम), सिमरन सिजवाली (द्वितीय) व कनिका सिजवाली (तृतीय) रहीं। भार वर्ग में (36-40)- अपूर्वा बगडवाल (प्रथम) व नवमी मेर (द्वितीय) स्थान पर रहीं। इसी तरह भार वर्ग (40-44)- अपूर्वा पुरोहित (प्रथम) रहे।
भार वर्ग(44-48)- में दक्षता राजपूत (प्रथम), बबीता शर्मा (द्वितीय) व तमन्ना सिंह (तृतीय) स्थान पर रहे।
भार (48-52)-में हर्षिता मटेला (प्रथम),
भार वर्ग (+57)- में वैष्णवी आर्यन (प्रथम)

अंडर 17 (बालिका) के भार वर्ग (44-48) में सपना गोस्वामी (प्रथम), भार वर्ग (48-52)- सालिनी बिष्ट (प्रथम) स्थान पर रहीं।

अंडर 17 (बालक)- भार वर्ग (50-55)में अभय जलाल (प्रथम), मनोज जोशी (द्वितीय) व आदित्य पाण्डे (तृतीय),
भार वर्ग (55-60)में अमन प्रसाद (प्रथम) रहे।

अंडर 21 (बालक) वर्म में भार(-60) में सूरज सिंह (प्रथम)

अंडर 21 (बालिका)- भार वर्ग (-48) में अंजलि तिवारी (प्रथम), भार वर्ग (-52) में सरिता गैड़ा (प्रथम), भार (+78)- सोनी भट्ट (प्रथम) स्थान पर रही।

उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ जूडो के निर्णायक की भूमिका में आर० के० जोशी, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल रहें।
सभी छात्र व छात्राओं को अशोक, आरके जोशी, कोच यशपाल भट्ट व विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने शुभकामनाएं प्रदान की हैं।