Pithoragarh – पुलिस ने संविधान की प्रस्तावना का किया स्मरण

पिथौरागढ़। बीते दिवस शुक्रवार यानि 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर जनपद पुलिस ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का स्मरण किया। इस दौरान पुलिस…

Pithoragarh Police remembered the Preamble of the Constitution

पिथौरागढ़। बीते दिवस शुक्रवार यानि 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर जनपद पुलिस ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का स्मरण किया। इस दौरान पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में सीओ अनिल सिंह मनराल, सीओ धारचूला विनोद कुमार थापा ने कोतवाली डीडीहाट में तथा जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, संचार शाखा, पुलिस लाइन, फायर सर्विस व एसडीआरएफ ने अपने थाना-शाखा प्रांगणों में अधीनस्थ कर्मियों को ’भारत के संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों का स्मरण कराते हुए शपथ दिलाई गई और उसकी प्रस्तावना का स्मरण किया गया।