कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी के साथ अहम बैठक में की ये मांग

Corona virus के नए Variant Omicron से दुनिया में बढ़ती दहशत के बीच भारत में भी इसको लेकर चिंता बढ़ गई है। 15 दिसंबर से…

Corona's new variant increased the tension,

Corona virus के नए Variant Omicron से दुनिया में बढ़ती दहशत के बीच भारत में भी इसको लेकर चिंता बढ़ गई है। 15 दिसंबर से international flight शुरू होने जा रही हैं। लेकिन इस बीच दिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने PM से अपील की है कि virus प्रभावित देशों की उड़ानों पर रोक लगाएं। CM Kejriwal ने कहा है कि corona से निपटने के हर संभव उपाय किए जाएं।

CM Arvind Kejriwal का ट्वीट

CM Arvind Kejriwal ने ट्वीट किया, ‘मैं प्रधानमंत्री से उन देशों से उड़ानें बंद करने का आग्रह करता हूं जो नए Variant से प्रभावित हैं। बड़ी मुश्किल से हमारा देश corona से उबर पाया है। हमें इस नए Variant को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।’

आपको बता दें कि Corona virus के नए Variant को देखते हुए भारत भी अलर्ट है। Hong Kong और Israel से आने वाले यात्रियों की भी कड़ी स्क्रीनिंग हो रही है। दिल्ली के LG ने 29 नवंबर को high-level meeting बुलाई है।

कितना खतरनाक है corona का नया Variant?

कितना खतरनाक हो सकता है Omicron, उसके लिए जरा ये आंकड़े देखिए कि कैसे 1 हफ्ते में ही कई सौ गुना मामले बढ़ गए। South Africa में नए Variant के मामले 22 नवंबर को 314, 23 नवंबर को 868, 24 नवंबर को 1275, 25 नवंबर को 2465 और 26 नवंबर को 2828 register हुए।

कहां से आया नया Variant?

South Africa के Pretoria में 23 नवंबर को corona के नए Variant का पहला मामला मिला। HIV AIDS से पीड़ित शख्स corona के नए Variant से संक्रमित पाया गया था।