Haridwar- यहां महिला ने सरे राह कर दी युवक की चप्पल से धुनाई, देखे वीडियो

हरिद्वार, 25 नवंबर 2021- हरिद्वार के जिला महिला हॉस्पिटल के बाहर महिला से छेड़खानी करने पर युवक को महिला ने चप्पलों से पीट दिया। अब…

woman went all the way thrashed the young man

हरिद्वार, 25 नवंबर 2021- हरिद्वार के जिला महिला हॉस्पिटल के बाहर महिला से छेड़खानी करने पर युवक को महिला ने चप्पलों से पीट दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बड़ी खबर : दिल्ली से अल्मोड़ा जा रहे युवक को बदमाशों ने लूटा(robbed), फोन व नकदी लेकर फरार


Dehradun Breaking : फिर लौटा lockdown, इन इलाकों में लगायी गयी पाबंदिया


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला बहुत गुस्से में थी और महिला का आरोप था कि उसने महिला को गलत इरादे से छुआ है और उसे पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था । वीडियो के वायरल होने पर पुलिस भी अपने स्तर से इसकी जांच कर रही है। हालांकि युवक कौन था इसके बारे में जानकारी नहीं लग पाया है।

Uttarakhand : ग्राम प्रधानों को मिलेंगे 10 हजार तो जिप अध्यक्ष को मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा, सीएम धामी ने की यह घोषणा

देखें वीडियो

आरोप है कि उसने महिला को गलत इरादे से छुआ और वह उसे पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। छेड़खानी से नाराज महिला ने बीच बाजार युवक की चप्पलों से धुनाई कर दी।वीडियो में युवक माफी मांगते हुए भी नजर आ रहा है फिलहाल युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।