Good news – Indian railway की लोगों को बड़ी राहत, प्लेटफॉर्म टिकट हुआ सस्ता, जानें कितना सस्ता हुआ टिकट

Corona का कहर देश में धीरे-धीरे कम हो गया है। इसे देखते हुए Indian Railway ने कई पाबंदियों को भी हटाना शुरू कर दिया है।…

Best chance to go to navy, good news for 10th and 12th pass youngsters

Corona का कहर देश में धीरे-धीरे कम हो गया है। इसे देखते हुए Indian Railway ने कई पाबंदियों को भी हटाना शुरू कर दिया है। अब Central Railway ने Platform Ticket की कीमत घटाने का फैसला किया है। हाल ही में Indian Railway ने सभी स्पेशल ट्रेनों को रोककर पहले की तरह सामान्य रूप से चलाने का फैसला किया था।

सस्ता हुआ Platform Ticket

Central Railway ने ऐलान किया है कि Platform Ticket अब फिर से 50 रुपये की जगह 10 रुपये में मिलेगा। आदेश के अनुसार, Chhatrapati Shivaji Maharaj terminus (CSMT), Dadar, LLT, Thane, Kalyan और Panvel station पर Platform Ticket अब 10 रुपये में मिलेगा।

जानिए रेलवे ने क्यों लिया था ये फैसला?

गौरतलब है कि corona virus के मामले जब देश में ज्यादा थे तब Indian Railway ने सामान्य ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। covid के दौरान सामान्य ट्र्रेनों के नंबर भी बदल गए थे। उन्हें special category में कर दिया गया था। इसी दौरान Indian railway ने Platform Ticket की कीमत को भी 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था। दरअसल ऐसा इसलिए किया गया था जिससे Platform पर भीड़ कम हो, यात्रियों के अलावा बाकी कोई भी railway station पर न आए।

Corona संक्रमण का दर कम होने से यात्रियों को मिली राहत

बता दें कि हालात सुधरने के बाद दोबारा सामान्य ट्रेनें चलने लगी हैं। स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदलकर दोबारा सामान्य श्रेणी में कर दिए गए हैं। दरअसल भारत में तेजी से चल रहे vaccination program की वजह से coronavirus संक्रमण दर में काफी कमी आई है।