बड़ी खबर: एक बार फिर आसमान छूने लगे प्याज टमाटर के दाम, बाकी सब्जियां भी हुई महंगी, देखिए दाम

एक बार फिर प्याज टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। लोग टमाटर को एक पाव एक पाव करके खरीद रहे हैं और ऐसे में…

Onion tomato prices skyrocketing

एक बार फिर प्याज टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। लोग टमाटर को एक पाव एक पाव करके खरीद रहे हैं और ऐसे में लोग सब्जी खाने में कंजूसी कर रहे हैं। बता दें कि टमाटर 70 से ₹100 किलो तक बिक रहा है।

जानकारी के अनुसार इसका कारण नई फसल में देरी होना है जिससे प्याज और टमाटर की सप्लाई मार्केट में कम है और इसलिए इनके दाम बढ़ाए गए हैं। हालात अब कुछ ऐसे हो गए हैं कि महंगे फसलों में बिकने वाले अनार और टमाटर के दाम एक जैसे हो गए हैं। आलू-प्याज के साथ-साथ मौसमी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। निरंजनपुर मंडी में फल-सब्जियों की आवक में सुधार आ चुका है, लेकिन मांग अधिक होने के कारण दाम अभी भी बढ़े हुए हैं। हालांकि, मंडी समिति के सचिव का कहना है कि अन्य राज्यों से आवक में मामूली गिरावट आई है।

आपको बता दें कि टमाटर और प्याज के साथ-साथ बाकी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं जिससे इसकी बिक्री भी घट गई है। ऐसे में बाजार की मांग को देखते हुए आपूर्ति कम हो रही है। हालांकि, फुटकर बाजार में मनमानी की वजह से आमजन से ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द आलू, प्याज और टमाटर की नई फसल आने से दामों में गिरावट आएगी।

य​ह है फल-सब्जी के फुटकर भाव

आलू : 25-30, प्याज : 35-40, टमाटर : 70-100, गोभी : 30-35, बींस : 45-60, मटर : 60-80, करेला : 20-30, शिमला मिर्च : 35-40, अनार : 80-100, संतरा : 40-60, सेब : 80-100, पपीता : 40-60।