ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन विजेता-उप विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत पिथौरागढ़। दो दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर, कैडेट एवं जूनियर बालक वर्ग की ताइक्वांडो…

taekwondo

दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन विजेता-उप विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

पिथौरागढ़। दो दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर, कैडेट एवं जूनियर बालक वर्ग की ताइक्वांडो प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गयी। सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में आयोजित प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में रोचक मकाबले हुए।
सब जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में गौतम सिर्खाल ने देवेन्द्र को, सुमित चन्द ने अभिजीत सिंह को, विश्वास सिंह ने अमित सिंह खोलिया को, दिव्यांशु जोशी ने निश्चय दरियाल, मोहित खोलिया ने अनुज सिंह तथा सूरज रावत ने आदित्य बिष्ट को पराजित किया। कैडेट बालक वर्ग में मोहित सिंह ने साहिल चन्द्र को, योगेश धामी ने कृष्णा ठकुराठी, प्रियांशु जोशी ने आयुष कुमार, तुषार मखोलिया ने सौरभ बोरा, मयंक नयाल ने कुनाल भण्डारी, आयुष कुमार ने मुकुल सिंह, नकुल खोलिया ने आदित्य तथा भुवन चन्द्र अवस्थी ने ऋषभ् भण्डारी को पराजित किया।
वहीं जूनियर बालक वर्ग में पंकज बिष्ट ने अमन जोशी, यशवन्त ग्वाल ने सौरभ कुमार, नितेश सिंह ने नितेश चन्द्र, हरगोविन्द धामी ने बाबुल कन्याल, हर्षित पन्त ने अजय लाल शाह, नितिन कुमार ने पवन कुमार, रोहित राजन ने मोहित सिंह महरा, हिमांशु अन्ना ने राहुल देव, युवराज कार्की ने निर्मल कुमार तथा विनय कुमार ने हिमांशु सिंह को पराजित किया।

taekwondo 1
????????????????????????????????????


प्रतियोगिता में जनपद पिथौरागढ़ के ब्लाॅक डीडीहाट, बेरीनाग, धारचूला, मूनाकोट व विण से 91 बालकों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मनोज सिंह रावत, धनी राम ग्वासीकोटी, त्रिभुवन सिंह डसीला, कमलेश मखोलिया, रवि पाण्डे व हेम चन्द्र बिष्ट थे। 21 व 22 जनवरी आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाॅ. विजय कुमार जोगदंडे और विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी हरि दत्त कापडी थे। अतिथियों ने प्रतियोगिता के विभिन्न भार वर्गों के विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों, निर्णायकों और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीम को पुरस्कृत किया।
जिलाधिकारी के प्रथम बार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आगमन पर जिला क्रीड़ाधिकारी, पिथौरागढ़ संजीव कुमार पौरी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा जनपद की खेल गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। समापन अवसर पर आयुष म्यूजिकल एकेडमी एवं संगीत विद्यालय पिथौरागढ़ की बालिकाओं ने स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टेडियम में प्रशिक्षणरत ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने ताइक्वाडों खेल की तकनीकी का प्रदर्शन तथा आवासीय बालिका छात्रावास की बालिकाओं द्वारा बाॅक्ंिसग खेल की तकनीक का प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को अपने खेल में अभ्यास करने के साथ-2 उस खेल की बारीकियों को जानने के लिये खेल से सम्बन्धित पुस्तकों का अध्ययन करने की सलाह दी। इस अवसर पर पर्वतारोहण प्रशिक्षण केन्द्र मुनस्यारी की विशेष कार्याधिकारी रीना कौशल धर्मशक्तू, अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाज कै. धरम चन्द, भाष्कर चन्द्र भट्ट मुख्य प्रशिक्षक भारतीय यूथ महिला बाॅक्ंिसग टीम, प्रकाश कोतवाल टीम प्रभारी आयुष म्यूजिकल एकेडमी, निर्मल किशोर भट्ट, जिला खेल सह समन्वयक (बेसिक) जर्नादन उप्रेती, जर्नादन वल्दिया, गिरीश पाटनी, प्रताप सिंह, सुनीता मेहता रावत, सरोज, नेहा राठौर एवं कई खिलाड़ी उपस्थित थे। समापन समारोह का संचालन जुगल किशोर पाण्डेय ने किया।