वीर दास ने ट्रोल होने पर दिया रिएक्शन, कहा- ‘मैं सिर्फ शो कर रहा था, वह मेरा काम है’

मशहूर कॉमेडियन वीर दास अपनी टू इंडिया कविता के कारण आजकल काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अमेरिका में भारत को लेकर नकारात्मक छवि…

Vir Das reacted on being trolled, said- 'I was just doing a show, that is my job'

मशहूर कॉमेडियन वीर दास अपनी टू इंडिया कविता के कारण आजकल काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अमेरिका में भारत को लेकर नकारात्मक छवि बनाई जिसके चलते भारत में लोगों ने जमकर ट्रोल कर रहे हैं। नेताओं से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने कॉमेडियन कि इस कविता पर अपना रिएक्शन दिया। बता दें कि यह पूरा मामला बढ़ता देख वीर दास इस मामले पर माफी मांग चुके हैं लेकिन लोगों का गुस्सा अभी भी ठंडा नहीं हुआ है।

अब इस पूरे मामले पर वीर दास ने इंडिया टुडे से बातचीत में एक बार फिर अपना रिएक्शन देते हुए कहा है की ‘मेरा काम है लोगों को हंसाना, अगर किसी को मेरे मज़ाक पर हंसी नहीं आती है तो वो ना हंसे’। मैं सिर्फ शो कर रहा था, शो पूरा पैक था वो मेरी ऑडियंस थी और मैंने उनके लिए पीस तैयार किया था। आप सिर्फ उम्मीद करते हैं कि कमरे में बैठे लोग आपकी बातों पर हंसे। मैं यहां अपना काम करने आया हूं और वही करता रहूंगा। मैं ये काम करना बंद नहीं करूंगा। मेरा काम है लोगों को हंसाना अगर आपको हंसी नहीं आती है तो तो मत हंसिए’।