Uttarakhand-रेस्टोरेंट की आड़ में हो रहा था यह काम, पुलिस ने मारा छापा तो हो गया खुलासा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार अपराध की खबरें बढ़ती जा रही है। स्पा और रेस्टोरेंट के नाम पर कई गोरख धंदे हो रहे है,…

Sub Inspector's body found hanging from tree

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार अपराध की खबरें बढ़ती जा रही है। स्पा और रेस्टोरेंट के नाम पर कई गोरख धंदे हो रहे है, ऐसे ही एक रेस्टॉरेंट का खुलासा आज राजधानी Dehradun में और हुआ है।


Uttarakhand-घास के लिये जा रही थी महिला अचानक सामने आ गया गुलदार,बामुश्किल बची जान

रेस्टॉरेंट में चल रहा था हुक्का बार

Dehradun के rajpur road पर एक Restaurant में रात के समय गलत तरीके से हुक्कबार party चल रही थी। इस दौरान police ने यहां छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान इस रेस्टॉरेंट में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट सील कर दिया और संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है।

Uttarakhand- कृषि कानूनों की वापसी पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कही यह बात

राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि चौकी जाखन तथा थाना राजपुर द्वारा एक संयुक्त टीम बनाकर होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट्स इत्यादि में छापेमारी की गई। इस दौरान द स्पॉट ऑन रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। इसमें कुछ लड़के हुक्के का सेवन कर रहे हैं।

uttarakhand- गुलदार की खाल के साथ दो युवक गिरफ्तार

अनियमितताएं पाए जाने पर रेस्टोरेंट मालिक शुभम गोयल पुत्र अंशु गोयल निवासी 163 किशनपुर राजपुर के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई। अन्य बैठे युवको के खिलाफ 81 police act की कार्रवाई की गई हैं।