Khatima- सीएम धामी ने जनता को स​मर्पित ​किया ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू और सीसीयू

खटीमा/देहरादून 20 नवम्बर, 2021 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नागरिक चिकित्सालय खटीमा में ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू एंव सीसीयू को जनता को स​मर्पित किया।…

Khatima- CM Dhami dedicated oxygen plant, ICU and CCU to the public

खटीमा/देहरादून 20 नवम्बर, 2021

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नागरिक चिकित्सालय खटीमा में ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू एंव सीसीयू को जनता को स​मर्पित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बग्घा चौवन व दूसरी चाँदपुर के एंबुलेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पाँच आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों मीनू जोशी, पुष्पा मेहता, रश्मि जोशी, हेमंती तथा विद्यावती को प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत संजीदगी से कार्य कर रही है। कहा कि गढ़वाल के साथ ही अब शीघ्र ही कुमाऊं वासियों को भी कुमाऊं में एम्स का लाभ मिल सकेगा।


मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के बनने से ऑक्सीजन की कोई कमी नही रहेगी तथा आईसीयू व सीसीयू के बनने से मरीजों का और भी बेहतर ढंग से इलाज हो सकेगा।
इस अवसर पर नानकमत्ता विधायकप्रेम सिंह राणा भी मौजूद रहे।