Pithoragarh- थल-उडियारी के बीच हजेती में सड़क खस्ताहाल, विरोध में प्रदर्शन

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उडियारी-थल मोटर मार्ग के बीच हजेती के पास लंबे समय से खराब हुई सड़क दुर्घटना को दावत दे रही…

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उडियारी-थल मोटर मार्ग के बीच हजेती के पास लंबे समय से खराब हुई सड़क दुर्घटना को दावत दे रही है। पूर्व में यहां पर कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं जिसे देखते हुए मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की जा रही है।

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक एवं पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार का कहना है कि दुर्घटनाओं के बावजूद लोनिवि बेरीनाग द्वारा सड़क ठीक नहीं की जा रही है। इसके विरोध में उन्होंने शुक्रवार को यात्रियों के साथ हजेती में मौके पर प्रदर्शन भी किया।

हजेती के स्थानीय निवासी दुलप राम का कहना है कि पहले 2007 तक यह क्षेत्र डीडीहाट विधानसभा में आता था। तब भी इस क्षेत्र की उपेक्षा हुई। लेकिन 2012 से गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में शामिल किये गए इस क्षेत्र की अब भी उपेक्षा हो रही है।जगदीश कुमार ने क्षेत्रीय विधायक पर भी हजेती में सड़क ठीक नहीं कराने का लगाया।

प्रदर्शन में रेनू, नेहा देवी, कांग्रेस अनु जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धीरज चंद्र, मदन दर्शन, आनंद सिंह मेहरा, कमल आदि शामिल थे।