Uttarakhand- कृषि कानूनों की वापसी पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कही यह बात

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कानूनों…

harish rawat

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कानूनों को वापस लिए जाने को लोकतंत्र की जीत बताया है।

हरीश रावत ने कहा कि- यह उन किसानों की जीत हुई जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल पहले प्रतिपक्ष के नेता थे जिन्होंने सदन में काले कानूनों को लेकर मुद्दा उठाया था।

हरीश रावत ने यह भी कहा कि सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेते लेते बहुत देर कर दी। केंद्र सरकार को सत्ता का घमंड है।