uttarakhand- गुलदार की खाल के साथ दो युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़, 18 नवंबर 2021 पिथौरागढ़। एसओजी व पुलिस टीम ने गुलदार की खाल के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।बीती बुधवार को एसओजी व…

uttarakhand- two youths arrested with guldar skins

पिथौरागढ़, 18 नवंबर 2021

पिथौरागढ़। एसओजी व पुलिस टीम ने गुलदार की खाल के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बीती बुधवार को एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। टीम ने आरा मशीन रोड, डाट पुलिया के पास से आनन्द मोहन प्रकाश उम्र 26 वर्ष पुत्र शिव राम निवासी ग्राम दोबांस, मड़मानले पिथौरागढ़ तथा संतोष कुमार उम्र 22 पुत्र कालू राम निवासी दुंवा, सल्ला पट्टी, सल्लाचिंगरी पिथौरागढ़ को अल्टो कार संख्या UK05TA-2868 में गुलदार की एक खाल के साथ गिरफ्तार कर लिया।


मौके पर वन क्षेत्राधिकारी, पिथौरागढ़ दिनेश जोशी ने विभागीय टीम के साथ आकर आवश्यक कार्यवाही की। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। कार को भी सीज किया है।