अल्मोड़ा, 18 नवंबर 2021- कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज़ पर जूनियर हाईस्कूल बागपाली में कौन बनेगा विजेता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागापली से सौरभ कुमार व सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज दन्या से सुमित कुमार विजेता रहे।
नवाचारी गतिविधियों हेतु अपर जिलाधिकारी व मुख्य शिक्षाधिकारी द्वारा शिक्षक योगेंद्र रावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा विजेता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया व मुख्य शिक्षाधिकारी एच बी चंद ने रीबन काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम सामान्य ज्ञान को सीखने के लिए नवाचारी प्रयोग है।
इस नवाचारी प्रयोग से बच्चे आकर्षित होकर आसानी से सामान्य ज्ञान को सीख पाएंगे, जिसका भाविष्य में उन्हें फायदा मिलेगा। उहोने शिक्षा व शिक्षक की परिकल्पना को साकार करने के लिए शिक्षक योगेंद्र रावत व उनके विद्यालय से अन्य विद्यालय को सीख लेने की बात कही।
अपर जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन की स्थिति का भी मुवायना कर क्षतिग्रस्त भवन को ठीक करने हेतु इस विद्यालय को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। तुरन्त कार्यवाही का भरोसा दिया। मुख्य शिक्षाधिकारी एच बी चंद ने कहा कि रोजाना किताबी पढ़ाई-लिखाई से हटकर ऐसे नवाचारी कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
ऐसे कार्यक्रम बच्चों को विद्यालय की ओर आकर्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली समय-समय पर ऐसे नवाचारी कार्यक्रम करता रहता है। उसके लिए उन्होंने विशेषकर शिक्षक योगेंद्र रावत को धन्यवाद भी प्रेषित किया। नवाचारी गतिविधियों हेतु अपर जिलाधिकारी व मुख्य शिक्षाधिकारी ने शिक्षक योगेंद्र रावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इसके अलावा एस एम सी अध्यक्ष जगदीश कुमार, पूर्व एस एम सी सदस्य दीपा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र बिष्ट, विवेक पांडे, कैलाश राम विद्यालय की छात्रा काजल आदि ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम का पूर्व में खूब प्रचार प्रसार किया गया था।
कार्यक्रम हेतु कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग व कक्षा 9 से 12 तक सीनियर वर्ग अर्थात दो वर्ग बनाये गए थे। जूनियर वर्ग में 6 व सीनियर वर्ग में 9 बच्चों ने अलग अलग विद्यालय से अपना पंजीकरण किया था। सभी पंजीकृत 15 बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। एक प्रतिभागी से 10 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। इन 10 प्रश्नों के अंदर ही एक एक्सपर्ट व एक ऑडियंस पोल की सुविधा प्रतिभागी को दी गयी थी।
प्रत्येक प्रश्न हेतु एक मिनट का समय रखा गया था। सर्वाधिक प्रतिभागियों ने एक्सपर्ट पोल व ऑडियंस पोल का उपयोग किया। दोनों वर्गों में छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के अंत में जूनियर वर्ग में राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली के छात्र सौरभ कुमार व सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज दन्या के छात्र सुमित कुमार ने अपने अपने वर्ग में सर्वाधिक अंक पाकर विजेता घोषित हुए। विजेताओं को जिकाधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी का प्रमाण पत्र, एक शील्ड व एक हजार रुपये नकद दिया गया। अमिताभ बच्चन की सीट पर मुख्य शिक्षा अधिकारी बैठे अर्थात प्रश्न उनके द्वारा पूछे गए। के बी वी कार्यक्रम में तकनीकी सहयोगी मनोज पांडे, एक्सपर्ट विवेक पांडे, प्रश्न निर्माण रविन्द्र बिष्ट, अभिलेख अंकना शिक्षक हरीश आर्या, हरीश इमलाल,शंकर सिंह,राजेन्द्र प्रसाद ने सहयोग किया। कार्यक्रम के बीच बीच में विद्यालय के बच्चों द्वारा नाटक, नृत्य आदि किया जाता रहा ताकि मनोरंज भी होते रहे। कार्यक्रम का संचाल विद्यालय की छात्रा तनिशा व स्वागत शिक्षक योगेंद्र रावत ने किया।
ग्रामवासियों ने अपर जिलाधिकारी व जिलाधिकारी को हस्तशिल्प स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अन्य अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार मनीषा मारकाना, नायब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल , खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट, खण्ड विकास अधिकारी धौलादेवी, सामाजिज कार्यकर्ता गोविंद गोपाल, राजस्व निरीक्षक सालू बिष्ट,दीपक वर्मा, एस एम सी अध्यक्ष जगदीश कुमार, कार्यक्रम के आयोजक योगेंद्र रावत, पूर्व एस एम सी अध्यक्ष राजन राम, ग्राम प्रधान गीता देवी,प्रकाश राम,ग्राम प्रधान भीम राम, एस एम सी सदस्य दीपा देवी, किशन राम, शिक्षक महेश चंद्र भट्ट, नवीन भट्ट, सुंदर राम, महेश राम, गिरीश राम, जगदीश राम,मनोज पन्त, गणेश कांडपाल, महिला मंगल दल से सुनीता ,विमला, पूर्व छात्र परिषद से मनोज कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।