Tanakpur- राजकीय बालिका इंटर कालेज टनकपुर मे मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

टनकपुर। जनपद चम्पावत मे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0सी0 पुरोहित द्वारा…

IMG 20211116 WA0010

टनकपुर। जनपद चम्पावत मे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0सी0 पुरोहित द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज टनकपुर मे मतदाता पुनरीक्षण के कार्यों की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होनें सभी से मतदान करते हुए देश को सशक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के माध्यम से घर -घर तक मतदान के महत्व का संदेश प्रसारित करने का आह्वान किया। मुख्य शिक्षाधिकारी द्वारा सभी छात्राओं को मतदान की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर 22 युवाओं ने फार्म 06 भरकर अपना नाम वोटर लिस्ट मे दर्ज करवाया।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट, प्रधानाचार्या गीता चंद, स्वीप कार्यक्रम प्रभारी त्रिलोचन जोशी, कल्पना आर्य,सुपर वाइजर चक्रपाणि ओली, बी0एल0ओ0 शुषमा देवी,चित्रा कश्यप, निर्मला बोहरा ,नीता खर्कवाल,दीपा गहतोड़ी,नीलू बिष्ट आदि उपस्थित रहे।