Pithoragarh- स्व. प्रकाश पंत बैडमिंटन टूर्नामेंट में हुए जोरदार मुकाबले

पिथौरागढ़। बीती 11 नवंबर से 14 नवंबर तक चले तृतीय स्व. प्रकाश पंत बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्साह पूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। स्व. पंत बैडमिंटन…

IMG 20211116 WA0002

पिथौरागढ़। बीती 11 नवंबर से 14 नवंबर तक चले तृतीय स्व. प्रकाश पंत बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्साह पूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। स्व. पंत बैडमिंटन ऐरीना इंडोर हॉल भाटकोट में आयोजित इस टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भागीदारी की। हालांकि टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल के मैच सोमवार को भी जारी थे।

अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा, आशीष चौहान जिलाधिकारी पिथौरागढ़, राजेन्द्र रावत नगरपालिका अध्यक्ष /मेला अध्यक्ष शरदोत्सव पिथौरागढ़ ने विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।

1- अंडर 11 एकल बालक वर्ग – विजेता-पूरव सिंह कार्की (पांखू) उपविजेता -हर्षित वर्मा पिथौरागढ़

2-अंडर 11 बालक युगल वर्ग विजेता -रोहित पंत/शौर्य महर उपविजेता-कार्तिक/केतन

3-अंडर 11 एकल बालिका वर्ग विजेता- लक्षिका कन्याल उपविजेता- दीपशिखा (पांखू)

4-अंडर 11 बालिका युगल वर्ग विजेता -दिव्यांशी वर्मा/दिव्यांशी बोरा उपविजेता -सना/अक्षिता

5-अंडर 15 एकल बालक वर्ग -विजेता हर्षित चंद उपविजेता -आयुष्मान भट्ट

6-अंडर 15 एकल बालिका वर्ग विजेता -नेहा परिहार उपविजेता-तान्या

7-अंडर 15 युगल बालिका वर्ग विजेता-एंजेल पुनेड़ा/श्रेया उपविजेता-ममता/देवांगी

8-अंडर 15 बालक युगल वर्ग विजेता-दिव्यांशु/राहुल उपविजेता- गौरव/आर्यन

9-अंडर 19 एकल बालक वर्ग
विजेता -सचिन ,उपविजेता -आयुष्मान

10- अंडर 19 बालक युगल वर्ग विजेता- आदित्य खर्कवाल/शुभम
उपविजेता -कैलाश/धर्मेंद्र

11-मिक्स डबल विजेता-भूपेश पंत
उपविजेता -मनोज वर्मा/समृद्धि

टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी बंशीधर जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के दौरान रविवार देर शाम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष/ भूपेश पंत का जन्मदिन भी हर्षोल्लास से मनाया गया। टूर्नामेंट की प्रायोजक पंत फार्मेसी थी।