युवा व्यंग्यकार ललित शौर्य सम्मानित

पिथौरागढ़। युवा पखवाड़े के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम विकासार्थी विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित एक समारोह में युवा व्यंग्यकार ललित शौर्य को…

पिथौरागढ़। युवा पखवाड़े के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम विकासार्थी विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित एक समारोह में युवा व्यंग्यकार ललित शौर्य को उनके साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर परिषद द्वारा काव्योदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ कवियों के साथ अनेक नवांकुर कवियों की मौजूदगी रही।
इस अवसर पर कुमाऊं गौरव डॉ. गुरुकुलानंद कच्चाहारी, डॉ. तारा सिंह, वरिष्ठ कवयित्री लक्ष्मी आर्या, डॉ. परमानंद चौबे, प्रकाश चंद्र शूल की गरिमामयी उपस्थिति में ललित शौर्य को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। परिषद की ओर से शौर्य को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया। गौरतलब है कि ललित शौर्य लंबे समय से कविता, कहानी, लेख, व्यंग्य लिख रहे हैं। उनकी रचनाएँ समय-समय पर देश के विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। शौर्य इससे पूर्व सारस्वत सम्मान, ध्रुव सम्मान, पर्यावरण मार्तंड, साहित्य भूषण, हिन्दी गौरव, भाषा गौरव आदि सम्मानों से अलंकृत हो चुके हैं। इस अवसर पर परिषद के योगेश भट्ट, ललित अवस्थी, गिरीश पाठक, नीरज पाठक, हिमांशु अवस्थी,अभिषेक कलखुड़िया, विनीता जोशी, उत्कर्ष पाटनी, जीत बिष्ट, सोनी भट्ट, चंद्र मोहन पाण्डेय, ललित सामंत, पंकज पाण्डेय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि अशोक उप्रेती ने किया।