पुरानी पेंशन (Old pension)बहाल हो:: कर्मचारियों ने दून में निकली रैली

Old pension

IMG 20211115 WA0082

Old pension should be restored:: Employees rally in Dehradun

देहरादून/अल्मोड़ा, 15 नवंबर 2021- पुरानी पेंशन(Old pension) बहाल किए जाने की माँग को लेकर आज एनएमओपीएस के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयबन्धु के नेतृत्व में परेड ग्राउंड देहरादून से सचिवालय तक विशाल रैली का आयोजन किया गया।

Old pension
Old pension should be restored

रैली में अल्मोड़ा से शामिल कर्मचारियों ने बताया कि रैली को सचिवालय से पहले ही पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रोक लिया।

आन्दोलनकारियों ने वहीं सड़क पर बैठकर सभा की। बाद में मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया और सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

रैली में अल्मोड़ा से जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी, मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, कुलदीप जोशी, धीरेन्द्र पाठक, राजू महरा, खुशहाल महर, नितेश काण्डपाल, मनोज बिष्ट, जगदीश भण्डारी, भुवन जोशी, संजय जोशी, शूरवीर सिंह, मोहन भट्ट, सुंदर कुंवर, राजेश काण्डपाल, किशोर जोशी, प्रकाश जोशी, डीपी सिंह, डीके जोशी सहित अनेक शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।